घर

परमेश्वर का वचन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर का वचन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं


जब सीसीपी ईसाइयों पर क्रूर अत्याचार करके, उनपर दबाव डालकर मत-परिवर्तन और धर्म बदलने के ज़रिये उनसे परमेश्वर का त्याग करवाने के अपने प्रयासों में कामयाब नहीं हो पाती, तो उनका इम्तहान लेने के लिये उन्हें फंसाने के लिए उनके परिजनों का शोषण करती है। उसकी इन नीच हरकतों के सामने ईसाई किस तरह उनका खंडन करते हुए मजबूती से टिके रह पाते हैं और धार्मिक बने रहते हैं? और उन्हें क्या फटकार देनी है? 

अनुशंसित: प्रभु की वाणी

 

शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 5 - थ्री-सेल्फ़ कलीसिया के पादरी की धारणाओं काएक ईसाई द्वारा ज़बर्दस्त खंडन

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 5 - थ्री-सेल्फ़ कलीसिया के पादरी की धारणाओं काएक ईसाई द्वारा ज़बर्दस्त खंडन


सीसीपी एक ईसाई का मत-परिवर्तन करने और उसका धर्म बदलने के लिये थ्री-सेल्फ़ कलीसिया के एक पादरी को बुलाता है। जब थ्री-सेल्फ़ पादरी एक धारणा व्यक्त करता है तो ईसाई और पादरी के बीच एक बेहद सुंदर बहस छिड़ जाती है। ये ईसाई उस पादरी का मुकाबला कैसे करेगा? सीसीपी का मत-परिवर्तन करने और धर्म बदलने का यह प्रयास नाकाम क्यों होगा?    
अनुशंसित: Hindi Christian Movie
   

रविवार, 29 सितंबर 2019

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 4 - सत्ताधारी हुकूमत की आज्ञा का पालन करना परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने जैसा नहीं है

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 4 - सत्ताधारी हुकूमत की आज्ञा का पालन करना परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने जैसा नहीं है 


सीसीपी ने थ्री-सेल्फ़ कलीसिया के एक पादरी को बुलाया ताकि एक ईसाई को कपट से बहला-फुसलाकर परमेश्वर का त्याग कर देने के लिये उसका मत-परिवर्तन कर सके। उस ईसाई और पादरी के बीच पौलुस के वचनों को लेकर एक ख़ूबसूरत बहस हुई: "हर एक व्यक्‍ति शासकीय अधिकारियों के अधीन रहे, क्योंकि कोई अधिकार ऐसा नहीं जो परमेश्‍वर की ओर से न हो; और जो अधिकार हैं, वे परमेश्‍वर के ठहराए हुए हैं" (रोमियों 13:1)।(© BSI)  इन वचनों की उन दोनों की अलग-अलग व्याख्या क्या है? थ्री-सेल्फ़ कलीसिया का पादरी सीसीपी के अधीन है और उसने थ्री-सेल्फ़ कलीसिया का मार्ग अपनाया है—इसमें कौन-सा गुप्त अभिप्राय है? ईसाई "शासकीय अधिकारियों के अधीन रहे," को लेकर पादरी के वितर्क का खंडन कैसे करेगी?

अनुशंसित: परमेश्वर की फिल्म

रविवार, 11 अगस्त 2019

"The Lies of Communism" Clip - What Is a Good Religion, and What Is an Evil Cult?


Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 3 - क्या है अच्छा धर्म और क्या है दुष्ट कुपंथ?


चीन की कम्युनिस्ट पार्टी एक मार्क्सवादी-लेनिनवादी, नास्तिक राजनीतिक दल है, जो सभी आस्तिकताओं का विरोध करती है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सभी धार्मिक समूहों की "दुष्ट कुपंथ" कह कर निंदा करती है। क्या यह सत्य के अनुरूप है? आखिरकार धार्मिक क्या है और दुष्ट क्या, यह सत्य पर आधारित होना चाहिए, और इस बात पर कि परमेश्वर के वचन इसे निर्धारित करने का आधार हो सकते हैं या नहीं। तो फिर, अच्छा धर्म क्या है और दुष्ट कुपंथ क्या है? आइए देखें यह लघु वीडियो!

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं।

शनिवार, 3 अगस्त 2019

"The Lies of Communism" Clip - Ultimately Who Is Breaking Up Christians' Families?


Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 5 - आखिर ईसाइयों के परिवारों को कौन तोड़ रहा है?



प्रभु यीशु ने कहा, "तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्‍टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो" (मरकुस 16:15)। परमेश्वर की अपेक्षाओं के अनुसार, ईसाई सुसमाचार को फैलाते हैं और परमेश्वर की गवाही देते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग परमेश्वर का उद्धार पा सकें। वे जो करते हैं, वह परोपकार और नेक काम है। लेकिन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी परमेश्वर में विश्वास करनेवाले लोगों को अंधाधुंध गिरफ्तार कर उन पर अत्याचार करती है, जिस वजह से अनगिनत ईसाइयों के लिए अपने गाँव-कस्बे वापस जाना भी नामुमकिन हो गया है। उनके परिवार बिखर गये हैं, घर टूट गये हैं, और लोग अपनी जान गवाँ रहे हैं।

रविवार, 21 जुलाई 2019

Live for God "किसके लिए जीना चाहिए इंसान को" Find the Meaning of Life | Hindi Gospel Music Video

Live for God "किसके लिए जीना चाहिए इंसान को" Find the Meaning of Life | Hindi Gospel Video



साफ़ नहीं था इंसान जीए किसके लिए।
अब मिल गया है मुझे उसका जवाब।
प्रतिष्ठा और शोहरत की तलाश में, मैं जीता था बस अपने लिए। 
सुंदर शब्दों से भरी होती थी मेरी दुआ,
पर असल में मैं जीता था अपने तरीके से।
भविष्य और किस्मत पर था निर्भर मेरा ईमान,
नहीं मेरी कोई सच्चाई और असलीयत। 
रस्मों-रिवाज़, नियम सीमित करते थे मेरे ईमान को, मेरे ईमान को।
खालीपन के अलावा नहीं था कुछ भी मेरे पास, मेरे पास।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

Hindi Christian Music Video | परमेश्वर से जुड़ाव | Praise the Lord for His Love


Hindi Christian Video | परमेश्वर से जुड़ाव | Praise the Lord for His Love


लोगों के विशाल समुद्र से परमेश्वर ने चुना मुझे,
चमत्कारिक ढंग से मुझे अपनी ओर लेकर आया वह।
उसके दयालु वचनों ने स्नेह से भर दिया मेरा दिल।
सत्य को प्राप्त करके, मैं रहता हूं अंतहीन ख़ुशी में।
वह परिचित आवाज़, वह ख़ूबसूरत चेहरा,
बदला नहीं है शुरुआत से।
परमेश्वर के परिवार में स्वाद लेता हूं मैं उसके प्यार की मिठास का।
उसके करीब आता हूं मैं, दोबारा दूर जाना नहीं चाहता हूं मैं।

सोमवार, 10 जून 2019

New Hindi Christian Song 2019 | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)


Hindi Christian Song Download | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)


ढूंढ रहे हैं चूंकि हम, परमेश्वर के नक़्शे-कदम,
परमेश्वर की क्या इच्छा है, ढूंढ कर ही रहेंगे हम,
ढूंढ कर रहेंगे हम उसके वचन और कथन।  
क्योंकि जहां प्रभु के नये वचन हैं,
वहां प्रभु की वाणी है,
जहां प्रभु के नक़्शे-कदम हैं,
वहां प्रभु के काम हैं।
जहां प्रभु की अभिव्यक्ति है,
वहां प्रभु का अवतरण है,
और जहां प्रभु का अवतरण है,

शनिवार, 8 जून 2019

Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य


Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य


बरसों से भरोसा करते लोग जिन विचारों पर
जीते चले आये हैं, दूषित कर दिया उनके दिलों को उन विचारों ने।
इंसान को उन विचारों ने, कपटी, कायर और नीच बना दिया है।
न इच्छाशक्ति है न संकल्प है इंसान में,
बस लालची, अहंकारी और हठीला बन गया है
ऊँचा खुद को उठा नहीं सकता इतना कमज़ोर है
अंधेरों के असर से, अंधेरों की शक्तियों से,
खुद को आज़ाद कर नहीं सकता इंसान।

गले हुए विचार हैं और जीवन उनके।
परमेश्वर में आस्था पर ख़्याल उसके

गुरुवार, 6 जून 2019

Hindi Christian Song | वह सत्य, मार्ग और जीवन है | Only God Can Express Truths to Save Mankind


Hindi Christian Song Download | वह सत्य, मार्ग और जीवन है | Only God Can Express Truths to Save Mankind


जान नहीं सकता हमारा हर विचार उसके अलावा कोई,
हमारी प्रकृति और सार की ऐसी
समझ रख नहीं सकता उसके अलावा कोई,
इंसान के विद्रोहीपन का, भ्रष्टता का
न्याय कर नहीं सकता उसके अलावा कोई,
कार्य कर नहीं सकता, बोल नहीं सकता
स्वर्ग के परमेश्वर की ओर से उसके अलावा कोई।
ये मामूली, महत्वहीन कोई, नकार दिया जिसे हमने,
क्या हमारे ख़्यालों में बसा यीशु मसीह नहीं है,
कामना जिसकी हम दिन-रात करते हैं?
यही है वो! हमारा परमेश्वर! सत्य, मार्ग और जीवन, सत्य, मार्ग और जीवन!

परमेश्वर का अधिकार, बुद्धि और गरिमा है उसी के पास,
किसी और के पास नहीं।

सोमवार, 3 जून 2019

Hindi Gospel Song | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | Exhortations of God's Words in the Last Days

Hindi Christian Song Download | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | The Exhortations of God's Words in the Last Days


जागो भाइयो! जागो बहनो!
परमेश्वर का दिन विलम्ब नहीं करेगा।
वक्त जीवन है, वक्त को पकड़ने से बचता जीवन है।
जान लो अच्छी तरह से तुम,
समय अब दूर नहीं है!
इम्तहान में गर हो गए नाकाम,
रट सकते हो, दे सकते हो तुम फिर इम्तहान।
देरी न करेगा दिन परमेश्वर का मगर।
मलाल करते रहने का फिर कोई इलाज नहीं।
अपने परमेश्वर में, अपने उद्धारक में आस्था रखो!

गुरुवार, 30 मई 2019

Hindi Christian Song | इंसान के लिये परमेश्वर की इच्छा कभी नहीं बदलेगी | The Love of God Is So Real


Hindi Christian Song Download | इंसान के लिये परमेश्वर की इच्छा कभी नहीं बदलेगी | The Love of God Is So Real


इस जगत में परमेश्वर बरसों से रहता है, कौन है मगर जो उसे जानता है?
आश्चर्य नहीं कि लोगों को परमेश्वर ताड़ना देता है।
लगता है इंसान को परमेश्वर अपना अधिकार
दिखाने के लिये इस्तेमाल करता है।
लगता है वे उसकी बंदूक की गोलियाँ हैं,
एक बार चलाई जो उसने, तो बच निकलेंगे वो सभी एक एक कर।
ये ख़्याल है उनका, हकीकत नहीं है मगर, हकीकत नहीं है मगर।

रविवार, 26 मई 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर का कार्य और मनुष्य का काम" (भाग एक)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर का कार्य और मनुष्य का काम" (भाग एक)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "जो कुछ मनुष्य देखता, अनुभव करता, और कल्पना कर सकता है उसे वह अभिव्यक्त करता है। भले ही ये सिद्धान्त या धारणाएं हों, इन सभी तक मनुष्य की सोच पहुंच सकती है। मनुष्य के कार्य के आकार की परवाह किए बगैर, यह मनुष्य के अनुभव के दायरे, जो मनुष्य देखता है, या जिसकी मनुष्य कल्पना या जिसका विचार कर सकता है उनसे बढ़कर नहीं हो सकता है। जो कुछ परमेश्वर प्रगट करता है परमेश्वर स्वयं वही है, और यह मनुष्य की पहुंच से परे है, और यह मनुष्य की सोच से परे है।

गुरुवार, 23 मई 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर के वचन के द्वारा सब कुछ प्राप्त हो जाता है" (भाग दो)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर के वचन के द्वारा सब कुछ प्राप्त हो जाता है" (भाग दो)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "अंतिम दिनों का परमेश्वर मनुष्य को पूर्ण बनाने के लिए मुख्यतः वचनों का उपयोग करता है। वह मनुष्यों का दमन करने, या उन्हें मनाने के लिये संकेतों और चमत्कारों का उपयोग नहीं करता है; इससे परमेश्वर की सामर्थ्य को स्पष्ट नहीं किया जा सकता है। यदि परमेश्वर केवल संकेतों और चमत्कारों को दिखाता, तो परमेश्वर की वास्तविकता को प्रकट करना लगभग असंभव होता, और इस तरह मनुष्य को पूर्ण बनाना भी असंभव हो जाता। परमेश्वर संकेतों और चमत्कारों के द्वारा मनुष्य को पूर्ण नहीं बनाता है किन्तु वचन का उपयोग मनुष्यों को सींचने और उनकी चरवाही करने के लिए करता है, जिसके बाद मनुष्य की पूर्ण आज्ञाकारिता प्राप्त होती है और मनुष्य का परमेश्वर का ज्ञान प्राप्त होता है।

सोमवार, 20 मई 2019

बदली नहीं हैं परमेश्वर की उम्मीदें इंसान के लिये



  • बदली नहीं हैं परमेश्वर की उम्मीदें इंसान के लिये
  •  
  • I
  • जब इसहाक को पेश किया बलिदान के लिये अब्राहम ने,
  • तो देखी परमेश्वर ने आज्ञाकारिता और ईमानदारी उसकी,
  • कामयाब रहा वो परमेश्वर के इम्तहान में।
  • परमेश्वर का विश्वासपात्र बनने, उसे जानने की योग्यता से
  • अभी भी दूर था मगर वो।

रविवार, 19 मई 2019

परमेश्वर उन्हें आशीष देता है जो ईमानदार हैं




  • परमेश्वर उन्हें आशीष देता है जो ईमानदार हैं
  •  
  • I
  • जब तुम ईश्वर को देते हो दिल और उसे धोखा नहीं देते हो,
  • जब तुम खुद से ऊँचे या नीचे लोगों को कभी नहीं छलते हो,
  • जब ईश्वर के प्रति साफ़दिल हो सब चीज़ों में,
  • जब तुम ईश्वर की चापलूसी वाले काम न करो,
  • है ये बनना ईमानदार।

शनिवार, 18 मई 2019

सभी चीज़ें हैं प्रकटीकरण सृष्टिकर्ता के अधिकार का




  • सभी चीज़ें हैं प्रकटीकरण सृष्टिकर्ता के अधिकार का
  •  
  • I
  • इस नये जहाँ में, मानवता से भी पहले,
  • सृष्टिकर्ता ने बनाया सांझ-सवेरा।
  • आकाश, धरती और सागर बनाये,
  • और बनाये घास-फूस, पेड़-पौधे सारे।
  • दिन और साल, मौसम और प्रकाश बनाये उसने
  • उस नये जीवन के लिए, जो थे जल्द ही रचे जाने वाले।

बुधवार, 15 मई 2019

अंत के दिनों में परमेश्वर अपने वचनों से इंसान का न्याय करता है, उसे पूर्ण करता है




  • अंत के दिनों में परमेश्वर अपने वचनों से इंसान का न्याय करता है, उसे पूर्ण करता है
  •  
  • I
  • अंत के दिनों में देहधारण किया परमेश्वर ने ख़ास तौर से बोलने के लिये,
  • क्या है इंसानी ज़िंदगी की ज़रूरत,
  • कहाँ प्रवेश करना चाहिये उसे, ये दिखाने के लिये,
  • परमेश्वर के कर्म और सर्वशक्तिमत्ता दिखाने के लिये,
  • परमेश्वर की चमत्कारिता और बुद्धि दिखाने के लिये।

रविवार, 12 मई 2019

परमेश्वर के कथन "देहधारी परमेश्वर और परमेश्वर द्वारा उपयोग किए गए लोगों के बीच महत्वपूर्ण अंतर"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "देहधारी परमेश्वर और परमेश्वर द्वारा उपयोग किए गए लोगों के बीच महत्वपूर्ण अंतर"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "जो कोई दिव्यता में कार्य करता है वह परमेश्वर का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि जो मानवता के भीतर कार्य करते हैं वे परमेश्वर के द्वारा उपयोग किए गए लोग हैं। अर्थात्, देहधारी परमेश्वर उन लोगों से मौलिक रूप से भिन्न है जो परमेश्वर द्वारा उपयोग किए जाते हैं। देहधारी परमेश्वर दिव्यता का कार्य करने में समर्थ है, जबकि परमेश्वर के द्वारा उपयोग किए जाने वाले लोग समर्थ नहीं हैं।

शुक्रवार, 3 मई 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "तुम्हें पता होना चाहिए कि व्यावहारिक परमेश्वर ही स्वयं परमेश्वर है"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "तुम्हें पता होना चाहिए कि व्यावहारिक परमेश्वर ही स्वयं परमेश्वर है"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर द्वारा देह में प्रकट होने का अर्थ है कि परमेश्वर के आत्मा के सब कार्य और वचन उसकी सामान्य मानवीयता, और उसके देह धारण के द्वारा किये जाते हैं। अर्थात्, परमेश्वर का आत्मा उनकी मानवीयता के कार्य को निर्देशित करता है और ईश्वरीयता के कार्य को देह के साथ पूरा करता है, और देहधारी परमेश्वर में तू परमेश्वर के मानवीयता वाले कार्य और संपूर्ण ईश्वरीय कार्य दोनों को देख सकता है।

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...