घर

कथात्मक संगीत वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कथात्मक संगीत वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 27 जुलाई 2019

Walk in the Love of God | Hindi Christian Music Video "कहाँ है घर मेरा?" (Heart-touching Theme Song)

Walk in the Love of God | Hindi Christian Video "कहाँ है घर मेरा?" (Heart-touching Theme Song)


अपने नन्हें काग़ज़ पर रंगों से, नन्हा-सा घर बनाती हूं मैं,
प्यारी मम्मी घर में है, प्यारे पापा भी घर पर हैं।
अपनी प्यारी बहना के संग खेलूं मैं, खिली-खिली धूप में,
हम सब तपन से भर जाते हैं।
मम्मी भी ख़ुश है, पापा भी ख़ुश हैं,
हम दोनों बहनें भी ख़ुश हैं, बस ख़ुशियां ही ख़ुशियां हैं।
काग़ज़ पर रंगों में सिमटा, ये मेरा परिवार है।
ये मेरे मीठे सपनों का, प्यारा-सा संसार है।

अपना नन्हा बैग उठाकर, चल दी मैं अनजान नगर,
पापा घर के अंदर हैं, और मम्मी बाहर।

बुधवार, 24 जुलाई 2019

Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"


Hindi Christian Video | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"


कि परमेश्वर ने किया है देहधारण हिल उठता है धार्मिक संसार,
होती है परेशान धार्मिक व्यवस्था,
और उन सभी की आत्मा होती है उद्वेलित
जिनको है अभिलाषा परमेश्वर के प्रकटन की।
कौन नहीं होता मोहित इस पर?
कौन नहीं करता अभिलाषा परमेश्वर के दर्शन की?
परमेश्वर ने बिताए हैं वर्षों मनुष्यों के मध्य, 
लेकिन मनुष्य साधारण रूप से है इससे अनभिज्ञ।
आज, करने के लिए मनुष्य के साथ अपने पुराने प्रेम को नवीन 
परमेश्वर स्वंय प्रकट हुआ है।

रविवार, 21 जुलाई 2019

Live for God "किसके लिए जीना चाहिए इंसान को" Find the Meaning of Life | Hindi Gospel Music Video

Live for God "किसके लिए जीना चाहिए इंसान को" Find the Meaning of Life | Hindi Gospel Video



साफ़ नहीं था इंसान जीए किसके लिए।
अब मिल गया है मुझे उसका जवाब।
प्रतिष्ठा और शोहरत की तलाश में, मैं जीता था बस अपने लिए। 
सुंदर शब्दों से भरी होती थी मेरी दुआ,
पर असल में मैं जीता था अपने तरीके से।
भविष्य और किस्मत पर था निर्भर मेरा ईमान,
नहीं मेरी कोई सच्चाई और असलीयत। 
रस्मों-रिवाज़, नियम सीमित करते थे मेरे ईमान को, मेरे ईमान को।
खालीपन के अलावा नहीं था कुछ भी मेरे पास, मेरे पास।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

Love God Without Regrets | Hindi Christian Music Video "मुश्किल डगर पर परमेश्वर का अनुसरण करो"

Love God Without Regrets | ईसाई गीत "मुश्किल डगर पर परमेश्वर का अनुसरण करो"


तुम खुद को ईश्वर के लिए व्यय करते हो, 
मैं खुद को उसे समर्पित करता हूँ,
छोड़ा गया परिवार के द्वारा, संसार द्वारा बदनाम किया गया।
ईश्वर के अनुसरण की राह बिल्कुल भी नहीं आसान।
मैं अपना दिल और आत्मा लगाता हूँ ईश्वर के राज्य को बढ़ाने में।
मैं विदा करता हूँ अपने जवानी के श्रेष्ठ सालों को।
आने वाले सुख-दुख का मैं स्वागत करता हूँ।
ईश्वर की अपेक्षाओं को संतुष्ट करने को,
मैं उसकी व्यवस्था का पालन करता हूँ।

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

Hindi Christian Song | ईमानदार लोगों में ही होती है इंसानियत | Thank God for His Love and Salvation

Hindi Christian Song Download | ईमानदार लोगों में ही होती है इंसानियत | Thank God for His Love and Salvation


शोहरत, मुनाफ़े की ख़ातिर, आचरण के मानक त्यागे मैंने,
रोज़ी-रोटी के लिये झूठ बोलती थी मैं।
विवेक या नैतिकता की परवाह की नहीं मैंने,
सच्चाई या गरिमा की परवाह की नहीं मैंने।
जीती थी सिर्फ़ अपनी बढ़ती अभिलाषा, लालच की संतुष्टि के लिए।
बेचैन दिल लिये, पाप के कीचड़ में लोटती थी मैं,
इस बेइंतिहा अंधेरे से बच न सकी मैं।
नश्वर दौलत, पल भर का सुख,
छुपा सके न भीतर के ख़ालीपन को।
जीवन में ईमान का होना मुश्किल क्यों है?

शनिवार, 13 जुलाई 2019

Hindi Christian Music Video | परमेश्वर से जुड़ाव | Praise the Lord for His Love


Hindi Christian Video | परमेश्वर से जुड़ाव | Praise the Lord for His Love


लोगों के विशाल समुद्र से परमेश्वर ने चुना मुझे,
चमत्कारिक ढंग से मुझे अपनी ओर लेकर आया वह।
उसके दयालु वचनों ने स्नेह से भर दिया मेरा दिल।
सत्य को प्राप्त करके, मैं रहता हूं अंतहीन ख़ुशी में।
वह परिचित आवाज़, वह ख़ूबसूरत चेहरा,
बदला नहीं है शुरुआत से।
परमेश्वर के परिवार में स्वाद लेता हूं मैं उसके प्यार की मिठास का।
उसके करीब आता हूं मैं, दोबारा दूर जाना नहीं चाहता हूं मैं।

बुधवार, 10 जुलाई 2019

Hindi Christian Song | परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार | Thank God for His Salvation



Hindi Christian Song Download | परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार | Thank God for His Salvation


हे परमेश्वर! मैं तुझसे विनती करती हूँ कि मुझ में न्याय का कार्य कर,
मुझे शुद्ध कर और बदल,
ताकि पालन करूँ और हर चीज़ में तेरी इच्छा जानूँ।
तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।
तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।
यद्यपि मैं विद्रोही हूँ और भ्रष्ट स्वभाव रखती हूँ,
और मेरी प्रकृति विश्वासघात है,
आज समझता हूँ मैं इंसान को बचाने की इच्छा तेरी।

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...