Hindi Christian Song Download | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | The Exhortations of God's Words in the Last Days
जागो भाइयो! जागो बहनो!
परमेश्वर का दिन विलम्ब नहीं करेगा।
वक्त जीवन है, वक्त को पकड़ने से बचता जीवन है।
जान लो अच्छी तरह से तुम,
समय अब दूर नहीं है!
इम्तहान में गर हो गए नाकाम,
रट सकते हो, दे सकते हो तुम फिर इम्तहान।
देरी न करेगा दिन परमेश्वर का मगर।
मलाल करते रहने का फिर कोई इलाज नहीं।
अपने परमेश्वर में, अपने उद्धारक में आस्था रखो!
कैसे समझाए परमेश्वर तुम्हें?
नज़र रखो! गुज़रा वक्त लौटकर आएगा नहीं।
तुम्हारी आँखों के सामने अंत प्रकट हो रहा है, नज़दीक आ रही हैं आपदाएं।
क्या उसके वचन काफी नहीं कि
तुम चिंतन करो, विचार करो?
याद रखो, परमेश्वर तुमसे गुहार लगा रहा है, सद्वचन बोल रहा है।
ज़िंदगी अहम है तुम्हारी या तुम्हारा खाना-पहनना?
क्या वो व्यर्थ बोलता है तुमसे?
अब वक्त आ गया है कि इन बातों पर विचार करो।
इंसान के तौर-तरीके कितने तरस के लायक हैं, दरिद्र हैं, अंधे हैं, बेरहम हैं!
मुँह फेरते हो परमेश्वर के वचनों से,
फिर अभी भी तुम बेपरवाह क्यों हो?
मलाल करते रहने का फिर कोई इलाज नहीं।
क्या कभी सोचा नहीं पहले तुमने?
फिर परमेश्वर ये बातें कर रहा है किसके लिए?
अपने परमेश्वर में, अपने उद्धारक में आस्था रखो!
वही है तुम्हारा सर्वशक्तिमान!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
नज़र रखो! गुज़रा वक्त लौटकर आएगा नहीं।
कैसे समझाए परमेश्वर तुम्हें?
तुम चिंतन करो, विचार करो?
क्या उसके वचन काफी नहीं कि
अनुशंसित:Hindi Christian Video
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें