Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 1 - सीसीपी ईसाइयों को इस कदर क्यों सता रही है?
चीनी संविधान में साफ़ तौर पर लिखा है कि सभी को धर्म की आज़ादी है, लेकिन पर्दे के पीछे, सरकार ईसाइयों की आस्था को कुचलने और उन्हें भयंकर यातनाएँ देने के लिए विशाल मानवीय और वित्तीय संसाधन खर्च कर रही है। सीसीपी सरकार ने ईसाइयों पर निगरानी रखने, पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिये बेहद आधुनिक निगरानी तकनीक ख़रीद कर ही संतोष नहीं किया, बल्कि उसने नागरिकों से उनकी आस्था की आज़ादी का अधिकार भी छीन लिया और विश्वासियों को निर्दयतापूर्वक उनकी रोज़ी-रोटी से भी वंचित कर दिया। आख़िर ये सब करने के पीछे सीसीपी का असली मकसद और वजह क्या है?
अनुशंसित: यीशु मसीह का दूसरा आगमन