घर

परमेश्वर का स्वभाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर का स्वभाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 1 - सीसीपी ईसाइयों को इस कदर क्यों सता रही है?

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 1 - सीसीपी ईसाइयों को इस कदर क्यों सता रही है? 


चीनी संविधान में साफ़ तौर पर लिखा है कि सभी को धर्म की आज़ादी है, लेकिन पर्दे के पीछे, सरकार ईसाइयों की आस्था को कुचलने और उन्हें भयंकर यातनाएँ देने के लिए विशाल मानवीय और वित्तीय संसाधन खर्च कर रही है। सीसीपी सरकार ने ईसाइयों पर निगरानी रखने, पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिये बेहद आधुनिक निगरानी तकनीक ख़रीद कर ही संतोष नहीं किया, बल्कि उसने नागरिकों से उनकी आस्था की आज़ादी का अधिकार भी छीन लिया और विश्वासियों को निर्दयतापूर्वक उनकी रोज़ी-रोटी से भी वंचित कर दिया। आख़िर ये सब करने के पीछे सीसीपी का असली मकसद और वजह क्या है? 

अनुशंसित: यीशु मसीह का दूसरा आगमन 

बुधवार, 7 अगस्त 2019

"The Lies of Communism" Clip - The Real Goal Behind the CCP Denying and Condemning Christ


Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 4 - मसीह को अस्वीकार करने और उनकी निंदा करने के पीछे सीसीपी का असल लक्ष्य


अनुग्रह के युग में, देहधारी प्रभु यीशु बाहर से एक साधारण, सामान्य मनुष्य जैसे दिखाई देते थे, परंतु प्रभु यीशु पश्चाताप का मार्ग लेकर आये, "पश्चाताप करो: क्योंकि स्वर्ग का राज्य तुम्हारे करीब है," और सूली पर चढ़कर उन्होंने मानवता के छुटकारे का कार्य किया। यह इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि प्रभु यीशु देहधारी परमेश्वर थे। अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, प्रभु यीशु के समान, बाहर से देखने में एक साधारण इंसान लगते हैं। परंतु, वे सत्य को व्यक्त कर सकते हैं और मानवता को शुद्ध करने और बचाने का कार्य कर सकते हैं। इससे यह साबित होता है कि वे देहधारी परमेश्वर हैं। दूसरी तरफ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी, यह कहकर कि देहधारी मसीह एक साधारण मनुष्य हैं, मसीह को नकारने और उनकी निंदा करने की भरसक कोशिश करती है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी इतनी बेतुकी और असंगत क्यों है?

अनुशंसित: सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया


मंगलवार, 30 जुलाई 2019

"The Lies of Communism" Clip - Do You Really Understand the Truth Behind the Shandong Zhaoyuan Incident?


Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 6 - क्या आप वाकई जानते हैं कि शैन्दोंग जाओयुआन की घटना के पीछे की सच्चाई क्या है?


चीन और पूरी दुनिया को झकझोर कर रख देनेवाली शैन्दोंग जाओयुआन की घटना के बारे में बहुत-से लोग जानते हैं, और उन्होंने इस घटना पर बहुत-सी शंकाएं भी जतायी हैं। वे भी दरअसल शैन्दोंग जाओयुआन की घटना के पीछे की सच्चाई को जानना चाहते हैं। अब, यह लघु वीडियो आपके सवालों के जवाब देगा और आपकी शंकाएं दूर करेगा।

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

अनुशंसित: Hindi Gospel Movie

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

Hindi Christian Song | ईमानदार लोगों में ही होती है इंसानियत | Thank God for His Love and Salvation

Hindi Christian Song Download | ईमानदार लोगों में ही होती है इंसानियत | Thank God for His Love and Salvation


शोहरत, मुनाफ़े की ख़ातिर, आचरण के मानक त्यागे मैंने,
रोज़ी-रोटी के लिये झूठ बोलती थी मैं।
विवेक या नैतिकता की परवाह की नहीं मैंने,
सच्चाई या गरिमा की परवाह की नहीं मैंने।
जीती थी सिर्फ़ अपनी बढ़ती अभिलाषा, लालच की संतुष्टि के लिए।
बेचैन दिल लिये, पाप के कीचड़ में लोटती थी मैं,
इस बेइंतिहा अंधेरे से बच न सकी मैं।
नश्वर दौलत, पल भर का सुख,
छुपा सके न भीतर के ख़ालीपन को।
जीवन में ईमान का होना मुश्किल क्यों है?

मंगलवार, 25 जून 2019

Hindi Gospel Crosstalk | समूचे शहर पर इलेक्ट्रॉनिक नज़रें | Means of CCP's Persecution of Christians

Hindi Gospel Crosstalk | समूचे शहर पर इलेक्ट्रॉनिक नज़रें | The Means of the CCP's Persecution of Christians


जन सुरक्षा के नाम पर, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हर जगह इलेक्ट्रॉनिक आँखें लगा रही है, जिसका असली उद्देश्य मतभेद रखने वालों पर धावा बोलने और धार्मिक विश्वासियों पर अत्याचार करने के लिए उच्च-तकनीकी साधनों का उपयोग करना है। ऐसी तीव्र निगरानी के चलते ईसाई लोग ज़िंदा रहने की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मिश्रित वार्ता 'समूचे शहर में इलेक्ट्रॉनिक आँखें' में एक हास्यपूर्ण तरीके से दो लोगों के चपल और जीवंत अभिनय का उपयोग किया गया है, ताकि उस बुरे सत्य का खुलासा हो सके कि सीसीपी किस तरह से ईसाइयों पर नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रॉनिक आँखों का उपयोग करती है। साथ ही, सीसीपी द्वारा धर्म पर किये जानेवाले अत्याचारों के अंदरूनी काले रहस्य क्या हैं…

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था।

रविवार, 23 जून 2019

Hindi Christian Crosstalk | निगरानी | Revealing the Status Quo of Religion in China

Hindi Christian Crosstalk| निगरानी | Revealing the Status Quo of Religion in China


जब से सीसीपी ने सत्ता संभाली है, इसने हमेशा भिन्न-मत रखने वालों पर हमला और धार्मिक आस्था पर चोट की है। चीन के लोगों को हमेशा के लिए अपने काबू में करने की ख़ातिर, सीसीपी ने कई प्रकार के राष्ट्रीय निगरानी नेटवर्क बनाने के लिए भारी रकम खर्च की है, और विशेष रूप से ईसाइयों की निगरानी बहुत ज़्यादा कड़ी कर दी है। कई स्तरों पर फोन, इंटरनेट और कैमरों के माध्यम से उन पर निगरानी रखकर, सीसीपी ने अनगिनत ईसाइयों की अंधाधुंध गिरफ्तारी की है। कितने ही लोगों को घर छोड़कर बेघर होने पर मजबूर कर दिया है। अनेक ईसाई जेल की सलाखों के पीछे हैं। कितनों को अपाहिज बना दिया या मार दिया गया है!

शुक्रवार, 14 जून 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "तीन चेतावनियाँ" | The Warning of God to Man (Hindi)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "तीन चेतावनियाँ" | The Warning of God to Man (Hindi)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर में विश्वासी के रूप में, तुम लोगों को सभी बातों में
परमेश्वर के अलावा और किसी के प्रति वफादार नहीं होना चाहिए और सभी बातों में उसकी इच्छा के अनुरूप होने में समर्थ होना चाहिए। तथापि, यद्यपि हर कोई इस सिद्धांत को समझता है, फिर भी ये सच्चाइयाँ जो अत्यधिक स्पष्ट और बुनियादी हैं, जहाँ तक मनुष्य का संबंध है, उसकी अज्ञानता, बेहूदगी, और भ्रष्टता जैसी नानाविध मनोव्यथाओं के कारण उसमें पूरी तरह से नहीं देखी जा सकती है। इसलिए, तुम लोगों का अंत निर्धारित करने से पहले, मुझे सबसे पहले तुम लोगों को कुछ चीज़ें बतानी चाहिए, जो तुम लोगों के लिए अत्यधिक महत्व की हैं। ......

बुधवार, 12 जून 2019

Hindi Christian Song | तुम लोगों को सत्य स्वीकार करने वाला बनना चाहिए | God's Words of Counsel

Hindi Christian Song | तुम लोगों को सत्य स्वीकार करने वाला बनना चाहिए |God's Words of Counsel


अपनी राह चुनो, सत्य को अस्वीकार न करो,
पवित्र आत्मा की ईशनिंदा न करो।
अनजान मत बनो, अहंकारी मत बनो।
पवित्र आत्मा की रहनुमाई पर चलो।
यीशु की वापसी महान उद्धार है
उनके लिए जो काबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।
यीशु की वापसी है दंड की आज्ञा उनके
लिए जो नाक़ाबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।

सच्चाई की इच्छा करो, सच्चाई की तलाश करो।
यही है एकमात्र तरीका जिससे होगा तुम्हें फ़ायदा।

सोमवार, 3 जून 2019

Hindi Gospel Song | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | Exhortations of God's Words in the Last Days

Hindi Christian Song Download | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | The Exhortations of God's Words in the Last Days


जागो भाइयो! जागो बहनो!
परमेश्वर का दिन विलम्ब नहीं करेगा।
वक्त जीवन है, वक्त को पकड़ने से बचता जीवन है।
जान लो अच्छी तरह से तुम,
समय अब दूर नहीं है!
इम्तहान में गर हो गए नाकाम,
रट सकते हो, दे सकते हो तुम फिर इम्तहान।
देरी न करेगा दिन परमेश्वर का मगर।
मलाल करते रहने का फिर कोई इलाज नहीं।
अपने परमेश्वर में, अपने उद्धारक में आस्था रखो!

शनिवार, 1 जून 2019

Hindi Christian Song | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries


Hindi Christian Song Download | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries


धार्मिकता का सर्वशक्तिमान परमेश्वर – सर्वशक्तिमान!
कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,
ज़रूरत नहीं खोजने की, टटोलने की,
अनंत से अनंत तक हर रहस्य,
जिसे प्रकट नहीं किया किसी इंसान ने,
सब ज़ाहिर है, साफ है तेरे सामने।

हमारे रूबरू है तू,
क्योंकि ज़ाहिर है व्यक्तित्व तेरा।
प्रकट हुआ रहस्य है तू,
तेरे व्यक्तित्व को देखना
जीवित परमेश्वर स्वयं है तू,
हमारे अंतर में, इतना करीब कि बयाँ कर न सकें हम।

शुक्रवार, 17 मई 2019

परमेश्वर का कार्य कितना कठिन है




  • परमेश्वर का कार्य कितना कठिन है
  •  
  • I
  • पृथ्वी पर ईश्वर के कार्य के चरणों में बड़ी कठिनाई है।
  • मानव की कमज़ोरी, कमियाँ, अज्ञानता,
  • मानव का बचपना और मानव का सब कुछ
  • ईश्वर द्वारा ध्यान से योजनाबद्ध और विचार किया गया है।
  • मानव जैसे काग़ज़ी बाघ है, कोई उसे उकसाने की हिम्मत नहीं करता।

गुरुवार, 16 मई 2019

जो सत्य नहीं स्वीकारते वे उद्धार के लायक नहीं हैं





  • जो सत्य नहीं स्वीकारते वे उद्धार के लायक नहीं हैं
  •  
  • I
  • सत्य और जीवन के वचनों को सुनते हुए,
  • शायद तुम सोचो कि इन हजारों वचनों में से,
  • बाइबल और तुम्हारे विचारों से,
  • बस एक ही वचन मेल खाता है,
  • इस दस हजारवें वचन में खोजते रहो।
  • परमेश्वर सलाह देता है,
  • विनम्र बनो, न बनो अति-आत्मविश्वासी
  • स्वयं को ऊँचा न उठाओ।
  • जो तुम साफ़ कहे गये सत्य को स्वीकार न कर पाओ
  • तो क्या तुम परमेश्वर के उद्धार के अयोग्य नहीं?
  • परमेश्वर के सिंहासन के आगे लौट न पाओ,
  • क्या तुम ऐसे बदकिस्मत नहीं?
  • क्या तुम ऐसे बदकिस्मत नहीं?
  • II
  • परमेश्वर के प्रति ऐसी थोड़ी सी श्रद्धा रख कर भी,
  • तुम पाओगे रोशनी बड़ी, रोशनी बड़ी।
  • जो इन वचनों पर मनन करोगे,
  • तुम देख पाओगे कि ये सत्य और जीवन हैं या नहीं।
  • अंत के दिनों में झूठे मसीहाओं के कारण
  • कहीं भटक न जाओ इस डर से,
  • पवित्रात्मा की ईशनिंदा न करो।
  • III
  • बहुत खोजने और जाँचने के बाद भी,
  • अगर लगता है तुम्हें अभी भी
  • कि ये वचन परमेश्वर की अभिव्यक्ति,
  • या सत्य और जीवन नहीं,
  • तो रहोगे तुम बिन आशीष के,
  • दंडित किये जाओगे निश्चय ही, निश्चय ही।
  • जो तुम साफ़ कहे गये सत्य को स्वीकार न कर पाओ
  • तो क्या तुम परमेश्वर के उद्धार के अयोग्य नहीं?
  • परमेश्वर के सिंहासन के आगे लौट न पाओ,
  • क्या तुम ऐसे बदकिस्मत नहीं?
  • क्या तुम ऐसे बदकिस्मत नहीं?
  • क्या तुम ऐसे बदकिस्मत नहीं?
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से


मंगलवार, 14 मई 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "मसीह न्याय का कार्य सत्य के साथ करता है"


परमेश्वर के कथन "मसीह न्याय का कार्य सत्य के साथ करता है" What Is Judgement of the Last Days? (Hindi)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "अंत के दिनों में, मसीह मनुष्य को सिखाने के लिए विभिन्न प्रकार की सच्चाइयों का उपयोग करता है, मनुष्य के सार को उजागर करता है, और उसके वचनों और कर्मों का विश्लेषण करता है।

गुरुवार, 9 मई 2019

पवित्र आत्मा का वचन "सेवा के धार्मिक तरीके पर अवश्य प्रतिबंध लगना चाहिए"

पवित्र आत्मा का वचन "सेवा के धार्मिक तरीके पर अवश्य प्रतिबंध लगना चाहिए" 

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "आज से, परमेश्वर विधिवत् उन्हें पूर्ण बनाएगा जिनकी कोई धार्मिक अवधारणाएँ नहीं हैं, जो अपनी पुरानी अस्मिताओं को एक ओर रखने के लिए तैयार हैं, और जो एक सरल-हृदय से परमेश्वर का आज्ञापालन करते हैं, और वह उन्हें पूर्ण बनाएगा जो परमेश्वर के वचन की लालसा करते हैं। ऐसे लोगों को खड़े हो जाना चाहिए और परमेश्वर की सेवा करनी चाहिए। परमेश्वर में अनंत विपुलता और असीम बुद्धि है।

बुधवार, 8 मई 2019

maseeh ke kathan "जो आज परमेश्वर के कार्य को जानते हैं केवल वे ही परमेश्वर की सेवा कर सकते हैं"

Maseeh ke kathan "जो आज परमेश्वर के कार्य को जानते हैं केवल वे ही परमेश्वर की सेवा कर सकते हैं"


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर पर अपने विश्वास में, तुम्हें परमेश्वर को कैसे जानना चाहिए? तुम्हें परमेश्वर को उसके आज के वचनों और कार्य के आधार पर जानना चाहिए, बिना किसी विचलन या भ्रान्ति के, और अन्य सभी चीजों से पहले तुम्हें परमेश्वर के कार्य को जानना चाहिए। यही परमेश्वर को जानने का आधार है। अन्य सभी विभिन्न भ्रांतियां जिनमें परमेश्वर के वचन की शुद्ध स्वीकृति नहीं है वे धार्मिक धारणाएं हैं, ये वे स्वीकृति हैं जो पथभ्रष्ट और गलत हैं।

मंगलवार, 7 मई 2019

पवित्र आत्मा का वचन "तुम लोगों को अपने कार्यों पर विचार करना चाहिए"


पवित्र आत्मा का वचन "तुम लोगों को अपने कार्यों पर विचार करना चाहिए"


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "अपने दैनिक जीवन में तुम लोग एक ऐसे वातावरण में रहते हो जिसमें कोई सत्य या भला एहसास नहीं है। तुम में अस्तित्व में बने रहने के लिए प्रधान वस्तु की कमी है और मुझे या सत्य को जानने के लिए तुम लोगों के पास आधार नहीं है। तुम्हारा विश्वास महज एक ऐसे अस्पष्ट भरोसे पर या धार्मिक रीति-रिवाजों और ज्ञान के ऊपर बना हुआ है जो पूरी तरह सिद्धांतों पर टिका हुआ है। प्रतिदिन मैं तुम लोगों के क्रियाकलापों को देखता हूँ और तुम लोगों के इरादों और बुरे परिणामों की जाँच करता हूँ।

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "वे सब जो परमेश्वर को नहीं जानते हैं वे ही परमेश्वर का विरोध करते हैं"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "वे सब जो परमेश्वर को नहीं जानते हैं वे ही परमेश्वर का विरोध करते हैं"

      सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "जिन्हें मैं कहता हूँ कि वे परमेश्वर के विरोध में हैं ये वे लोग हैं जो परमेश्वर को नहीं जानते हैं, वे लोग हैं जो निरर्थक वचनों से परमेश्वर को स्वीकार करते हैं मगर परमेश्वर को नहीं जानते हैं, वे लोग हैं जो परमेश्वर का अनुसरण करते हैं मगर उनकी आज्ञा का पालन नहीं करते हैं, और वे लोग हैं जो परमेश्वर के अनुग्रह में आनंद करते हैं मगर उनकी गवाही नहीं दे सकते हैं। परमेश्वर के कार्य के उद्देश्य, और मनुष्य में उसके काम को समझे बिना मनुष्य परमेश्वर के हृदय के अनुरूप नहीं हो सकता है, और परमेश्वर की गवाही नहीं दे सकता है। मनुष्य के द्वारा परमेश्वर का विरोध करने का कारण, एक ओर मनुष्य के भ्रष्ट स्वभाव से, और दूसरी ओर, परमेश्वर के प्रति अज्ञानता और परमेश्वर के कार्य के सिद्धांतों की और मनुष्य के प्रति उनकी इच्छा की समझ की कमी से उत्पन्न होता है। इन दोनों पहलुओं का, परमेश्वर के प्रति मनुष्य के प्रतिरोध के इतिहास में विलय होता है।"

अनुशंसित:Hindi Christian Movie

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III" (भाग आठ)

Watching the recitations video, I was touched by the Lord Jesus's love, which give me the most impression is that the Lord want to build a close relationship with man through resurrecting and breaking the bread with His disciples. The Lord don't want people to keep away from Him because of reactivating ascends to heaven. God wishes us to close to Him, I realize God's love is so real.  

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III" (भाग आठ)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "यद्यपि प्रभु यीशु पुनरूत्थित हो चुका था, फिर भी उसके हृदय और उसके कार्य ने मानव जाति को नहीं छोड़ा था। उसने अपने प्रकटीकरण से लोगों को बताया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस रूप में है, वह हर समय और हर जगह लोगों का साथ देगा, उनके साथ चलेगा, और उनके साथ रहेगा। और वह हर समय और हर जगह मानव जाति के लिए प्रबन्ध करेगा और उनकी चरवाही करेगा, उन्हें अपने आप को देखने और छूने की अनुमति देगा, और यह निश्चित करेगा कि वे कभी असहाय महसूस ना करें। साथ ही प्रभु यीशु यह भी चाहता है कि लोग यह जानें: वे इस संसार में अकेले नहीं हैं। मानव जाति के पास परमेश्वर की देखरेख है, परमेश्वर उनके साथ है; लोग हमेशा परमेश्वर पर आसरा रख सकते हैं; वह अपने प्रत्येक अनुयायी का परिवार है। परमेश्वर पर आसरा रखने के लिए, मानव जाति आगे से अकेला या असहाय नहीं होगा, और जो उसे अपने पापबलि के रूप में स्वीकार करते हैं वे आगे से पाप के बन्धन में नहीं रहेंगे। मनुष्य की नज़रों में, उसके कार्य के ये भाग जिन्हें प्रभु यीशु ने अपने पुनरूत्थान के बाद किया था बहुत ही छोटी चीज़ें थीं, परन्तु जिस रीति से मैं उन्हें देखता हूँ, प्रत्येक छोटी से छोटी चीज़ भी बहुत अधिक अर्थपूर्ण थी, एवं बहुत अधिक मूल्यवान थी, और वे बहुत अधिक महत्वपूर्ण और वज़नदार थे।"

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...