Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं
जब सीसीपी ईसाइयों पर क्रूर अत्याचार करके, उनपर दबाव डालकर मत-परिवर्तन और धर्म बदलने के ज़रिये उनसे परमेश्वर का त्याग करवाने के अपने प्रयासों में कामयाब नहीं हो पाती, तो उनका इम्तहान लेने के लिये उन्हें फंसाने के लिए उनके परिजनों का शोषण करती है। उसकी इन नीच हरकतों के सामने ईसाई किस तरह उनका खंडन करते हुए मजबूती से टिके रह पाते हैं और धार्मिक बने रहते हैं? और उन्हें क्या फटकार देनी है?
अनुशंसित: प्रभु की वाणी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें