घर

परमेश्वर के वचन के भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर के वचन के भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 जून 2019

Hindi Christian Song | तुम लोगों को सत्य स्वीकार करने वाला बनना चाहिए | God's Words of Counsel

Hindi Christian Song | तुम लोगों को सत्य स्वीकार करने वाला बनना चाहिए |God's Words of Counsel


अपनी राह चुनो, सत्य को अस्वीकार न करो,
पवित्र आत्मा की ईशनिंदा न करो।
अनजान मत बनो, अहंकारी मत बनो।
पवित्र आत्मा की रहनुमाई पर चलो।
यीशु की वापसी महान उद्धार है
उनके लिए जो काबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।
यीशु की वापसी है दंड की आज्ञा उनके
लिए जो नाक़ाबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।

सच्चाई की इच्छा करो, सच्चाई की तलाश करो।
यही है एकमात्र तरीका जिससे होगा तुम्हें फ़ायदा।

मंगलवार, 11 जून 2019

Hindi Prayer Song | सच्ची प्रार्थना में प्रवेश कैसे किया जाता है (Lyrics)

ईसाई प्रार्थना | सच्ची प्रार्थना में प्रवेश कैसे किया जाता है (Lyrics)


प्रार्थना के दौरान तुम्हारा दिल, ईश्वर के समक्ष, होना चाहिए शांत,
और तुम्हारा दिल होना चाहिए खरा।  
जब ईश्वर से प्रार्थना करो उससे करो वार्तालाप।
न धोखा दो उसको उन वचनों से जो सिर्फ मीठी हों।
परमेश्वर के समक्ष तुम्हारा दिल ख़ामोशी से रहेगा।
और तुम्हारे लिए निर्धारित वातावरण में,
तुम खुद को जानोगे और नफरत करोगे।
तुम खुद से नफरत करोगे, खुद को त्यागोगे।

सोमवार, 10 जून 2019

New Hindi Christian Song 2019 | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)


Hindi Christian Song Download | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)


ढूंढ रहे हैं चूंकि हम, परमेश्वर के नक़्शे-कदम,
परमेश्वर की क्या इच्छा है, ढूंढ कर ही रहेंगे हम,
ढूंढ कर रहेंगे हम उसके वचन और कथन।  
क्योंकि जहां प्रभु के नये वचन हैं,
वहां प्रभु की वाणी है,
जहां प्रभु के नक़्शे-कदम हैं,
वहां प्रभु के काम हैं।
जहां प्रभु की अभिव्यक्ति है,
वहां प्रभु का अवतरण है,
और जहां प्रभु का अवतरण है,

रविवार, 9 जून 2019

Hindi Christian Song | हर युग में नया कार्य करता है परमेश्वर | The Essence of God Never Changes

Hindi Christian Song | हर युग में नया कार्य करता है परमेश्वर | The Essence of God Never Changes


बदलती नहीं कभी बुद्धि परमेश्वर की,
बदलता नहीं कभी चमत्कार परमेश्वर का,
बदलती नहीं कभी धार्मिकता परमेश्वर की,
बदलता नहीं कभी प्रताप परमेश्वर का।
बदलता नहीं कभी सार-तत्व परमेश्वर का,
बदलता नहीं कभी स्वरुप परमेश्वर का,
और कार्य उसका आगे बढ़ रहा है, गहरा हो रहा है;
कभी पुराना नहीं होता, सदा नया रहता है परमेश्वर।

शनिवार, 8 जून 2019

Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य


Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य


बरसों से भरोसा करते लोग जिन विचारों पर
जीते चले आये हैं, दूषित कर दिया उनके दिलों को उन विचारों ने।
इंसान को उन विचारों ने, कपटी, कायर और नीच बना दिया है।
न इच्छाशक्ति है न संकल्प है इंसान में,
बस लालची, अहंकारी और हठीला बन गया है
ऊँचा खुद को उठा नहीं सकता इतना कमज़ोर है
अंधेरों के असर से, अंधेरों की शक्तियों से,
खुद को आज़ाद कर नहीं सकता इंसान।

गले हुए विचार हैं और जीवन उनके।
परमेश्वर में आस्था पर ख़्याल उसके

शुक्रवार, 7 जून 2019

Hindi Christian Song Download | आओ सिय्योन में लेकर यशगान | Praise Jesus the Savior's Second Coming


Hindi Christian Song Download | आओ सिय्योन में लेकर यशगान |Praise Jesus the Savior's Second Coming


आओ सिय्योन में लेकर यशगान।
पहले ही प्रकट हो चुका है परमेश्वर का धाम।
आओ सिय्योन में लेकर यशगान।
करते उसके पवित्र नाम का सब गुणगान; ये फैल रहा है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर! सारे जहाँ का मालिक, आख़िरी मसीह,
चमकता-दमकता सूरज हमारा,
उदित हुआ सबसे भव्य पर्वत सिय्योन पर। सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
आओ सिय्योन में लेकर यशगान।
नाचें-गाएं और करें हम सब तुम्हारी जयजयकार।
हम सबके उद्धारक हो तुम, कायनात के मालिक हो तुम।

विजेताओं का समूह बनाया तुमने,
परमेश्वर की प्रबंधन योजना पूरी की तुमने।

गुरुवार, 6 जून 2019

Hindi Christian Song | वह सत्य, मार्ग और जीवन है | Only God Can Express Truths to Save Mankind


Hindi Christian Song Download | वह सत्य, मार्ग और जीवन है | Only God Can Express Truths to Save Mankind


जान नहीं सकता हमारा हर विचार उसके अलावा कोई,
हमारी प्रकृति और सार की ऐसी
समझ रख नहीं सकता उसके अलावा कोई,
इंसान के विद्रोहीपन का, भ्रष्टता का
न्याय कर नहीं सकता उसके अलावा कोई,
कार्य कर नहीं सकता, बोल नहीं सकता
स्वर्ग के परमेश्वर की ओर से उसके अलावा कोई।
ये मामूली, महत्वहीन कोई, नकार दिया जिसे हमने,
क्या हमारे ख़्यालों में बसा यीशु मसीह नहीं है,
कामना जिसकी हम दिन-रात करते हैं?
यही है वो! हमारा परमेश्वर! सत्य, मार्ग और जीवन, सत्य, मार्ग और जीवन!

परमेश्वर का अधिकार, बुद्धि और गरिमा है उसी के पास,
किसी और के पास नहीं।

बुधवार, 5 जून 2019

2019 Best Hindi Christian Song | स्वभाव में बदलाव पवित्र आत्मा के काम से अलग नहीं हो सकता


Hindi Christian Song Download | स्वभाव में बदलाव पवित्र आत्मा के काम से अलग नहीं हो सकता


पवित्र आत्मा का कार्य और मौजूदगी तय करता है कि तुम खोजते हो निष्ठा से, न कि दूसरों का न्याय तुम पर और न ही उनकी राय से। पर इससे ज़्यादा, क्या पवित्र आत्मा का कार्य समय के साथ तुम्हें बदलकर, परमेश्वर का ज्ञान कराता है, तुम्हारी ईमानदारी को तय करता है। पवित्र आत्मा के कार्य के साथ, तुम सबका स्वभाव बदलेगा, तुम सबकी आस्था पर राय शुद्ध होंगी। परिवर्तन का अर्थ है कि पवित्र आत्मा कार्य पर है, चाहे कितनी भी देर से तुम सबने उसका अनुसरण किया हो। गर तुम सब में बदलाव नहीं है, तो ये दर्शाता है कि पवित्रात्मा तुम सब पर कार्य नहीं करता है।

मंगलवार, 4 जून 2019

Hindi Christian Song | राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है | Kingdom of Christ Has Come

Hindi Christian Song Download | राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है | The Kingdom of Christ Has Come


परमेश्वर का राज्य धरती पर आ चुका है;
परमेश्वर का व्यक्तित्व पूर्ण है समृद्ध है।
कौन है जो शांत रहे और आनंद ना करे?
कौन है जो शांत रहे और नाच ना करे?
ओह सिय्योन, परमेश्वर के गुणगान के लिये, अपनी विजय-पताका उठाओ।
जग में उसका पवित्र नाम फैलाने के लिये, अपना विजय-गीत गाओ।
अनगिनत लोग ख़ुशी से परमेश्वर का यश-गान करते हैं,
अनगिनत आवाज़ें उसके नाम की प्रशंसा करती हैं।
वे उसके अद्भुत कर्मों को देखते हैं।
अब उसका राज्य धरती पर आ चुका है।

धरती की सब चीज़ो, ख़ुद को निर्मल करो;
आओ और परमेश्वर को भेंट चढ़ाओ।
सितारो, आसमां में अपने घरौंदों में लौट जाओ,
ऊपर आसमानों में परमेश्वर की शक्ति दिखाओ।
धरती पर आवाज़ें उठती हैं और गाती हैं,

सोमवार, 3 जून 2019

Hindi Gospel Song | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | Exhortations of God's Words in the Last Days

Hindi Christian Song Download | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | The Exhortations of God's Words in the Last Days


जागो भाइयो! जागो बहनो!
परमेश्वर का दिन विलम्ब नहीं करेगा।
वक्त जीवन है, वक्त को पकड़ने से बचता जीवन है।
जान लो अच्छी तरह से तुम,
समय अब दूर नहीं है!
इम्तहान में गर हो गए नाकाम,
रट सकते हो, दे सकते हो तुम फिर इम्तहान।
देरी न करेगा दिन परमेश्वर का मगर।
मलाल करते रहने का फिर कोई इलाज नहीं।
अपने परमेश्वर में, अपने उद्धारक में आस्था रखो!

रविवार, 2 जून 2019

Hindi Christian Song | परमेश्वर ख़ामोशी से प्रबंध करता है हर एक का | The Grace of God Is Great


Hindi Christian Song Download | परमेश्वर ख़ामोशी से प्रबंध करता है हर एक का | The Grace of God Is Great


परमेश्वर हर जगह, हर वक्त, हर इंसान की ज़रूरत पूरी करता है। किस तरह लोगों के ख़्याल, और दिल बदलते हैं, वह नज़र रखता है। उन्हें दिलासा देता है, जोश भरता है और राह दिखलाता है। जो उसे चाहता है, उसका अनुसरण करता है, परमेश्वर कोई कसर नहीं रखता, वो अपनी दुआएं बरसाता है। उन सभी को अनुग्रह देता है, उसकी दया का प्रवाह व्यापक है। वो जो है, जो उसके पास है, दिल खोलकर लुटाता है। इंसान जबकि उसके ख़्यालों को अनदेखा करता है, परमेश्वर फिर भी उसे रोशनी दिखाता है, पोषण देता है, मदद करता है, वो चाहता है लोग उसकी राह पर चलें, ताकि उन्हें परमेश्वर के हाथों से, ख़ूबसूरत नियोजित मुकद्दर मिल सके।

शनिवार, 1 जून 2019

Hindi Christian Song | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries


Hindi Christian Song Download | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries


धार्मिकता का सर्वशक्तिमान परमेश्वर – सर्वशक्तिमान!
कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,
ज़रूरत नहीं खोजने की, टटोलने की,
अनंत से अनंत तक हर रहस्य,
जिसे प्रकट नहीं किया किसी इंसान ने,
सब ज़ाहिर है, साफ है तेरे सामने।

हमारे रूबरू है तू,
क्योंकि ज़ाहिर है व्यक्तित्व तेरा।
प्रकट हुआ रहस्य है तू,
तेरे व्यक्तित्व को देखना
जीवित परमेश्वर स्वयं है तू,
हमारे अंतर में, इतना करीब कि बयाँ कर न सकें हम।

शुक्रवार, 31 मई 2019

Hindi Christian Song | बचाएगा जिन्हें परमेश्वर, विशिष्ट हैं वे उसके दिल में


Hindi Christian Song Download | बचाएगा जिन्हें परमेश्वर, विशिष्ट हैं वे उसके दिल में | The Love of God Never Changes


सभी चीज़ों में,
मनुष्य का उद्धार परमेश्वर का सबसे बड़ा काम है।
वह करता है हर कार्य मानव जाति के लिए,
न सिर्फ शब्दों और विचारों के साथ,
एक उद्देश्य, योजना और इच्छा के साथ।
परमेश्वर और मनुष्य दोनों के लिए
महत्वपूर्ण है मानवजाति के उद्धार का यह कार्य।
परमेश्वर कितना व्यस्त है और कितने प्रयास करता है।
वह करता है अपने काम का प्रबंध और शासन सभी लोगों और चीज़ों पर।

गुरुवार, 30 मई 2019

Hindi Christian Song | इंसान के लिये परमेश्वर की इच्छा कभी नहीं बदलेगी | The Love of God Is So Real


Hindi Christian Song Download | इंसान के लिये परमेश्वर की इच्छा कभी नहीं बदलेगी | The Love of God Is So Real


इस जगत में परमेश्वर बरसों से रहता है, कौन है मगर जो उसे जानता है?
आश्चर्य नहीं कि लोगों को परमेश्वर ताड़ना देता है।
लगता है इंसान को परमेश्वर अपना अधिकार
दिखाने के लिये इस्तेमाल करता है।
लगता है वे उसकी बंदूक की गोलियाँ हैं,
एक बार चलाई जो उसने, तो बच निकलेंगे वो सभी एक एक कर।
ये ख़्याल है उनका, हकीकत नहीं है मगर, हकीकत नहीं है मगर।

बुधवार, 29 मई 2019

New Hindi Christian Song | राज्य गान (III) सभी जन आनंद के लिये जयकार करते हैं


Hindi Christian Song Download | राज्य गान (III) सभी जन आनंद के लिये जयकार करते हैं


हर इंसान देखता है प्रकाश फिर परमेश्वर के प्रकाश में,
हर इंसान लेता है आनंद अच्छी चीज़ों का, परमेश्वर के वचनों में।
पूरब से आता है परमेश्वर, वहीं से है परमेश्वर।
चमकाता है अपनी गौरवमय ज्योति परमेश्वर
और चमकते हैं सभी देश रोशनी में।
सभी लाये गए हैं रोशनी में, अंधकार में कोई रहा नहीं है।
राज्य में मानव और परमेश्वर, अपार आनंद में रहते हैं।
मानव के धन्य जीवन के लिए, जलस्रोत नृत्य करते हैं।
परमेश्वर की बहुलता का, मानव संग पर्वत आनंद लेते हैं।
मानव सभी पूरी मेहनत और निष्ठा से, सेवा परमेश्वर की करते हैं।
न अब कोई विद्रोह है, न अब कोई विरोध है।
स्वर्ग और धरती दोनों, एक-दूजे पर निर्भर हैं।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

Hindi Worship Song | परमेश्वर बहाल कर देगा सृजन की पूर्व स्थिति | God's Kingdom Has Come on Earth

Hindi Worship Song | परमेश्वर बहाल कर देगा सृजन की पूर्व स्थिति | God's Kingdom Has Come on Earth


अपने गहरे होते वचन के साथ, परमेश्वर की नज़र है कायनात पर।
हर सृजन बनता है नया, परमेश्वर के वचनों की बुनियाद पर।
स्वर्ग बदल रहा है, धरती बदल रही है,
इंसान अपनी असलियत दिखा रहा है।
धरती बनाई जब परमेश्वर ने,
तो तराशी हर चीज़ उसके स्वभाव के अनुरूप।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

Hindi Christian Song | "इंसान के लिए परमेश्वर के प्रबंध के मायने" | The Salvation of God

This new hindi christian song touched me very much. As adam and eve were tempted by the serpent, mankind started to be corrupted by satan. It is since then that God began his work of saving man. God loves me so much! thank God!


 Hindi Christian Song | "इंसान के लिए परमेश्वर के प्रबंध के मायने" | The Salvation of God

प्रबंधन ईश्वर का ऐसे लोगों को प्राप्त करने के लिए है
जो उसके अधीन रहें और आराधना करें।
यह मानवजाति, शैतान द्वारा भ्रष्ट की हुई,
अब और उसे पिता जैसे नहीं देखती।
वे जानते हैं उसका बुरा चेहरा, त्यागते हैं
और स्वीकारते हैं ईश्वर का न्याय और ताड़ना।

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

Hindi Christian Song | प्रभु यीशु का अनुकरण करो | Lord Jesus Is Our Beloved

Very nice song God bless you Jesus will coming 😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇 

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया | Hindi Christian Song | प्रभु यीशु का अनुकरण करो | Lord Jesus Is Our Beloved 


पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने,
हर इंसान के छुटकारे के काम को,
क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,
इसमें न उसका स्वार्थ था, न योजना थी।
परमेश्वर की योजना को केंद्र में रखा उसने।
स्वर्गिक पिता की इच्छा की खोज करते हुए,
प्रार्थना की स्वर्गिक पिता से उसने।
उसने खोज की, और प्रार्थना की सदा।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

Hindi Christian Song | Learn How to Pray to God | "सच्ची प्रार्थना"

This Hindi prayer song moves me a lot. As I just spoke to God some nice words to please Him, I couldn’t feel His touching me at all; but as I met some problems and didn’t know how to solve it, I often get the enlightenment of God after my genuine prayers, which also strengthens my faith to satisfy God. I just realize the true prayers can be answered by God!

Hindi Christian Song | Learn How to Pray to God | "सच्ची प्रार्थना"

सच्ची दुआ अपने दिल की बातों को परमेश्वर के सामने कहना है,
यह परमेश्वर की मर्ज़ी और उसके वचन पर आधारित है।
सच्ची दुआ परमेश्वर को अपने करीब महसूस करना है,
जैसे वो ख़ुद तेरे सामने हो।
सच्ची प्रार्थना का मतलब तुझे परमेश्वर से बहुत कुछ कहना है,
तेरा दिल सूरज के समान उज्ज्वल है,
तू परमेश्वर की सुंदरता से प्रेरित होता है,
जो सुनते हैं वो संतुष्ट होते हैं।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

New Hindi Christian Song 2018 | भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की

New Hindi Christian Song 2018 | भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की


भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की
दूषित मानवता को चाहिये देहधारी परमेश्वर का कार्य।
दूषित मानवता को चाहिये देहधारी परमेश्वर का कार्य।
देह बना परमेश्वर क्योंकि, शैतान की रूह नहीं है लक्ष्य उसका,
ना अन्य कोई चीज़ है, बस मानव है लक्ष्य उसके काम का।

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...