घर

सोमवार, 10 जून 2019

New Hindi Christian Song 2019 | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)


Hindi Christian Song Download | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)


ढूंढ रहे हैं चूंकि हम, परमेश्वर के नक़्शे-कदम,
परमेश्वर की क्या इच्छा है, ढूंढ कर ही रहेंगे हम,
ढूंढ कर रहेंगे हम उसके वचन और कथन।  
क्योंकि जहां प्रभु के नये वचन हैं,
वहां प्रभु की वाणी है,
जहां प्रभु के नक़्शे-कदम हैं,
वहां प्रभु के काम हैं।
जहां प्रभु की अभिव्यक्ति है,
वहां प्रभु का अवतरण है,
और जहां प्रभु का अवतरण है,
वहां सत्य, मार्ग और जीवन है।

परमेश्वर के नक़्शे-कदम जब ढूंढ रहे थे,
तुमने इन वचनों को नज़रंदाज़ किया:
प्रभु सत्य है, प्रभु मार्ग है, और प्रभु ही जीवन है।
लोगों को जब सत्य कभी मिल जाता है,
नक़्शे-कदम पा लिये प्रभु के, यकीं नहीं हो पाता है।
नक़्शे-कदम पा लिये प्रभु के,
प्रभु अवतरण तो बिल्कुल, स्वीकार नहीं हो पाता है।
भूल बड़ी गम्भीर है! भूल बड़ी गम्भीर है!
प्रभु अवतरण लोगों के मत के, अनुकूल नहीं हो सकता है,
प्रभु अवतरण लोगों की फ़रियाद पर, कभी नहीं हो सकता है।
काम प्रभु जब करता है,
तो चयन स्वयं ही करता है, और अपनी ही योजना पर चलता है।
अपना ही मकसद है उसका, अपना ही तरीका होता है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...