घर

शनिवार, 1 जून 2019

Hindi Christian Song | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries


Hindi Christian Song Download | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries


धार्मिकता का सर्वशक्तिमान परमेश्वर – सर्वशक्तिमान!
कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,
ज़रूरत नहीं खोजने की, टटोलने की,
अनंत से अनंत तक हर रहस्य,
जिसे प्रकट नहीं किया किसी इंसान ने,
सब ज़ाहिर है, साफ है तेरे सामने।

हमारे रूबरू है तू,
क्योंकि ज़ाहिर है व्यक्तित्व तेरा।
प्रकट हुआ रहस्य है तू,
तेरे व्यक्तित्व को देखना
जीवित परमेश्वर स्वयं है तू,
हमारे अंतर में, इतना करीब कि बयाँ कर न सकें हम।
है आत्मिक जगत के सारे रहस्यों को देखना।
कल्पना नहीं कर पाता कोई!
हर इंसान झुकता है आराधना में उसकी।
हमारे बीच है आज तू,
अनंत रहस्य!

पूरी कर ली है प्रबंधन योजना अपनी सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने।
कायनात का विजयी सम्राट है वो।
अनंत से अनंत तक हर रहस्य,
हर बात, हर चीज़ है हाथ में उसके।
पुकारता है नाम परमेश्वर का, सर्वशक्तिमान!
धार्मिकता का सर्वशक्तिमान परमेश्वर – सर्वशक्तिमान!
उसके मुख के वचनों से होता है हर काम।
कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
जिसे प्रकट नहीं किया किसी इंसान ने,
सब ज़ाहिर है, साफ है तेरे सामने।
अनुशंसित: Hindi Gospel Video

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...