घर

आराधना के गी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आराधना के गी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

Hindi Christian Song | प्रभु यीशु का अनुकरण करो | Lord Jesus Is Our Beloved

Very nice song God bless you Jesus will coming 😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇 

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया | Hindi Christian Song | प्रभु यीशु का अनुकरण करो | Lord Jesus Is Our Beloved 


पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने,
हर इंसान के छुटकारे के काम को,
क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,
इसमें न उसका स्वार्थ था, न योजना थी।
परमेश्वर की योजना को केंद्र में रखा उसने।
स्वर्गिक पिता की इच्छा की खोज करते हुए,
प्रार्थना की स्वर्गिक पिता से उसने।
उसने खोज की, और प्रार्थना की सदा।

शनिवार, 30 मार्च 2019

Hindi Worship Song | आओ सिय्योन में लेकर यशगान | Praise Jesus the Savior's Second Coming

Hindi Worship Song | आओ सिय्योन में लेकर यशगान | Praise Jesus the Savior's Second Coming

आओ सिय्योन में लेकर यशगान।
पहले ही प्रकट हो चुका है परमेश्वर का धाम।
आओ सिय्योन में लेकर यशगान।
करते उसके पवित्र नाम का सब गुणगान; ये फैल रहा है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर! सारे जहाँ का मालिक, आख़िरी मसीह,
चमकता-दमकता सूरज हमारा,
उदित हुआ सबसे भव्य पर्वत सिय्योन पर। सर्वशक्तिमान परमेश्वर!

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

Hindi Christian Dance Video | कट हुआ है मानव-पुत्र | Jesus the Savior Has Returned to the World

Hindi Christian Dance Video | कट हुआ है मानव-पुत्र | Jesus the Savior Has Returned to the World

दुनिया के पूरब से (पूर्व... पूर्व... ),
आई है रोशनी की किरण (रोशनी... रोशनी... ),
प्रकाशित किया पश्चिम तक जिसने।
उतर आया है मानव-पुत्र धरती पर।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

Hindi Christian Dance Video | जो तहेदिल से परमेश्वर से प्यार करते हैं वे सभी ईमानदार लोग हैं

Hindi Christian Dance Video | जो तहेदिल से परमेश्वर से प्यार करते हैं वे सभी ईमानदार लोग हैं

बच्चे की तरह शुद्ध और ईमानदार,
जीवंत, युवा ऊर्जा से भरपूर,
मानो फ़रिश्ते हों दुनिया में आए हुए।
कोई झूठ नहीं, कोई धोखेबाज़ी या कपट नहीं,
खुले, ईमानदार दिल के साथ वे जीते हैं गरिमा के साथ।
देते हैं अपना दिल परमेश्वर को, परमेश्वर करता है उन पर भरोसा।
यही हैं वे ईमानदार लोग जिन्हें परमेश्वर करता है प्यार।

बुधवार, 27 मार्च 2019

Hindi Christian Song | एकता की भावना व्यक्त करते हैं सभी देशों के परमेश्वर-जन | Praise and Thank God

Hindi Christian Song | एकता की भावना व्यक्त करते हैं सभी देशों के परमेश्वर-जन | Praise and Thank God

परमेश्वर का देश देखो शासन सबपे उसका।
सॄष्टि के आरंभ से आज के दिन तक,
परमेश्वर द्वारा मार्गदर्शित, उसके पुत्र,
गुज़रे हैं कई कठिनाइयों से।
गुज़रे हैं कई उतार-चढ़ावों से।
अब उसकी रोशनी में हैं वो रहते।

सोमवार, 25 मार्च 2019

Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य


Hindi Christian Song 2019 | शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य


जीते चले आये हैं, दूषित कर दिया उनके दिलों को उन विचारों ने।
बरसों से भरोसा करते लोग जिन विचारों पर
इंसान को उन विचारों ने, कपटी, कायर और नीच बना दिया है।
ऊँचा खुद को उठा नहीं सकता इतना कमज़ोर है
न इच्छाशक्ति है न संकल्प है इंसान में,
बस लालची, अहंकारी और हठीला बन गया है
अंधेरों के असर से, अंधेरों की शक्तियों से,
सचमुच बदसूरत हैं, सहे जा नहीं सकते।
खुद को आज़ाद कर नहीं सकता इंसान।

शुक्रवार, 22 मार्च 2019

Hindi Christian Song | राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है | Kingdom of Christ Has Come

Hindi Christian Song | राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है | The Kingdom of Christ Has Come

परमेश्वर का राज्य धरती पर आ चुका है;
 
परमेश्वर का व्यक्तित्व पूर्ण है समृद्ध है।
कौन है जो शांत रहे और आनंद ना करे?
ओह सिय्योन, परमेश्वर के गुणगान के लिये, अपनी विजय-पताका उठाओ।
कौन है जो शांत रहे और नाच ना करे?
अनगिनत लोग ख़ुशी से परमेश्वर का यश-गान करते हैं,
जग में उसका पवित्र नाम फैलाने के लिये, अपना विजय-गीत गाओ।
अब उसका राज्य धरती पर आ चुका है।

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...