Hindi Christian Song | हर युग में नया कार्य करता है परमेश्वर | The Essence of God Never Changes
बदलती नहीं कभी बुद्धि परमेश्वर की,
बदलता नहीं कभी चमत्कार परमेश्वर का,
बदलती नहीं कभी धार्मिकता परमेश्वर की,
बदलता नहीं कभी सार-तत्व परमेश्वर का,
बदलता नहीं कभी स्वरुप परमेश्वर का,
और कार्य उसका आगे बढ़ रहा है, गहरा हो रहा है;
कभी पुराना नहीं होता, सदा नया रहता है परमेश्वर।