घर

परमेश्वर के पास वापस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर के पास वापस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 24 जुलाई 2019

Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"


Hindi Christian Video | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"


कि परमेश्वर ने किया है देहधारण हिल उठता है धार्मिक संसार,
होती है परेशान धार्मिक व्यवस्था,
और उन सभी की आत्मा होती है उद्वेलित
जिनको है अभिलाषा परमेश्वर के प्रकटन की।
कौन नहीं होता मोहित इस पर?
कौन नहीं करता अभिलाषा परमेश्वर के दर्शन की?
परमेश्वर ने बिताए हैं वर्षों मनुष्यों के मध्य, 
लेकिन मनुष्य साधारण रूप से है इससे अनभिज्ञ।
आज, करने के लिए मनुष्य के साथ अपने पुराने प्रेम को नवीन 
परमेश्वर स्वंय प्रकट हुआ है।

बुधवार, 1 मई 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "क्या आप जाग उठे हैं?"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "क्या आप जाग उठे हैं?"

      सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "अगर लोग जीवित प्राणी बनना चाहते हैं, और परमेश्वर के गवाह बनना चाहते हैं, और परमेश्वर का अनुमोदन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें परमेश्वर के उद्धार को स्वीकार करना होगा, उन्हें आनंदपूर्वक उसके न्याय व ताड़ना के प्रति समर्पित होना होगा, और आनंदपूर्वक परमेश्वर की काट-छांट और बर्ताव को स्वीकार करना होगा। केवल तब ही परमेश्वर द्वारा जरूरी तमाम सत्य को अपने आचरण में ला सकेंगे, और तब ही परमेश्वर के उद्धार को पा सकेंगे, और सचमुच जीवित प्राणी बन सकेंगे। जीवित परमेश्वर द्वारा बचाए जाते हैं, वे परमेश्वर द्वारा न्याय व ताड़ना का सामना कर चुके हैं, वे स्वयं को समर्पित करने और आनंदपूर्वक अपने प्राणों को परमेश्वर को देने के लिए तत्पर हैं और वे प्रसन्नता से अपना सम्पूर्ण जीवन परमेश्वर को अर्पण करने में भी तत्पर हैं। जब जीवित जन परमेश्वर की गवाही देता है, तब ही शैतान शर्मिन्दा होता है, केवल जीवित ही परमेश्वर के सुसमाचार का प्रचार कर सकते हैं, केवल जीवित ही परमेश्वर के हृदय का अनुसरण करते हैं और केवल जीवित ही वास्तविक जन हैं।"

अनुशंसित:सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर की इच्छा की समरसता में सेवा कैसे करें"

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

Hindi Christian Movie | जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का | How God Makes a Group of Overcomers?

There are indeed different prophecies about the Lord’s return, if I just hold onto one part of them, I'll easily walk the wrong way… thank the Lord for the enlightenment!

Hindi Christian Movie | जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का | How God Makes a Group of Overcomers?

     ईसाई झोंग ज़िन चीन की मुख्यभूमि की एक गृह कलीसिया का उपदेशक है। वह सच्‍चे मार्ग की जाँच करने और यह निर्धारित करने के लिए कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर ही प्रभु यीशु की वापसी हैं, अपने भाई-बहनों की अगुआई करता है। हालाँकि कुछ लोग सीसीपी सरकार के और धार्मिक मण्डलियों के लोगों के पागलों की तरह सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया के विरोध और उसकी निंदा को देख कर घबरा जाते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचनों को पढ़कर, और सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया के गवाहों की संगति को सुनकर, वे मानव जाति के परमेश्‍वर की अवज्ञा करने के मूल कारणों को समझ जाते हैं, वे स्पष्ट रूप से देखते हैं कि स्‍वर्ग के राज्‍य का मार्ग इतनी कठिनाइयों से भरा हुआ क्‍यों है, और उनमें सीसीपी की शैतानी सत्‍ता और धार्मिक जगत के अगुआओं के सत्‍य से घृणा करने वाले, परमेश्‍वर विरोधी सार के बारे में विवेक आ जाता है। अंत में, झोंग ज़िन जैसे लोगों ने सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के राज्‍य के सुसमाचार को दृढ़तापूर्वक स्‍वीकार कर लिया है।

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...