घर

बुधवार, 10 जुलाई 2019

Hindi Christian Song | परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार | Thank God for His Salvation



Hindi Christian Song Download | परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार | Thank God for His Salvation


हे परमेश्वर! मैं तुझसे विनती करती हूँ कि मुझ में न्याय का कार्य कर,
मुझे शुद्ध कर और बदल,
ताकि पालन करूँ और हर चीज़ में तेरी इच्छा जानूँ।
तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।
तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।
यद्यपि मैं विद्रोही हूँ और भ्रष्ट स्वभाव रखती हूँ,
और मेरी प्रकृति विश्वासघात है,
आज समझता हूँ मैं इंसान को बचाने की इच्छा तेरी।
दे और ऐसे हालात, परीक्षण और दुख-दर्द मुझे,
ताकि होऊँ जब पीड़ा में तो हाथ तेरा मैं थाम सकूँ,
विपत्तियों में घिरा होऊँ तो, तेरे कर्मों को देख सकूँ।
यद्यपि तू मेरी परीक्षा लेता है और मुझे शुद्ध करता है,
मगर मैं जानती हूँ कि यह तेरा प्यार है।
करूँ प्रार्थना तुझसे, दे पोषण मेरे कद के अनुसार मुझे,
ताकि चाहे कैसे भी परीक्षण और कष्ट क्यों न आएँ,
मैं तेरी इच्छा को समझूँगी,
तेरे साथ विश्वासघात या तुझसे शिकायत नहीं करूँगी,
और पूरी तरह से तेरा आज्ञापालन करूँगी और तुझे संतुष्ट करूँगी,
तुझे संतुष्ट करूँगी।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...