Hindi Gospel Movie | तोड़ डालो अफ़वाहों की ज़ंजीरें | Welcome the Return of the Lord Jesus
2000 साल पहले, जब प्रभु यीशु ने छुटकारे का कार्य किया था, तब उन्हें यहूदी धार्मिक समुदाय के ऊटपटाँग लांछनों और निंदा को झेलना पड़ा था। यहूदी नेताओं ने रोमन सरकार के साथ साँठ-गाँठ कर उन्हें सूली पर चढ़ा दिया था। अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर – देहधारण कर लौटे हुए प्रभु यीशु – न्याय का कार्य करने के लिए चीन पहुँच गये हैं। इस बार एक बार फिर, वे, चीनी कम्युनिस्ट सरकार और धार्मिक दुनिया के हाथों, उन्मत्त निंदा, दमन और गिरफ़्तारी का सामना कर रहे हैं । सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को आंकने और बदनाम करनेवाली व्यापक अफवाहें और भ्रांतियां एक अदृश्य मायाजाल की तरह हैं, जो असंख्य विश्वासियों के आगे परदा डालकर उन पर नियंत्रण करती हैं।