Hindi Gospel Movie | पकड़ ली आखिरी गाड़ी | Welcome the Appearance and Work of Christ of the Last Days
चेन पेंग एक गृह कलीसिया में एक पादरी था। उसने हमेशा पूरी लगन से प्रभु की सेवा की थी, और अक्सर प्रचारक के रूप में कार्य करता था। वह अपने अनुयायियों की सहायता करता और कलीसिया की बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियाँ उठाता था। लेकिन हाल के वर्षों में, कलीसिया वीरान होती चली गई। विश्वासी कायर और निकम्मे हो गए थे और लगातार बैठकों से गायब रहने लगे थे। इस तरह, पादरी चेन को भी लगने लगा था कि उसकी आत्मा पर अंधेरा छा रहा है, मानो उसकी आत्मा का कुआं सूख गया है, और अब वह प्रभु की उपस्थिति को महसूस नहीं कर पा रहा है। बैठकों में उसे महसूस होने लगा कि अब प्रचार के लिये उसके पास कुछ नहीं बचा... उसने कलीसिया में जान फूँकने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसके सारे प्रयास बेकार साबित हुए... चेन पेंग बेहद दुखी था, वह गुम-सा हो गया।