घर

सोमवार, 23 सितंबर 2019

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 3 - सीसीपी की अफ़वाहों और लांछन काईसाईयों द्वारा ज़बर्दस्त खंडन

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 3 - सीसीपी की अफ़वाहों और लांछन काईसाईयों द्वारा ज़बर्दस्त खंडन


सीसीपी ने खुले तौर पर अंत के दिनों के मसीह और प्रभु यीशु की यह कहकर निंदा की है कि वे दोनों कोई देहधारी परमेश्वर नहीं, बल्कि साधारण इंसान हैं, सीसीपी यह चाल इसलिये चल रही है ताकि ईसाई परमेश्वर से धोखा करके अपनी आस्था छोड़ दें। सीसीपी ने ईसाइयों को यह कहकर बदनाम किया है कि ये लोग परमेश्वर में विश्वास रखने के बजाय महज़ एक इंसान में विश्वास रखते हैं। सीसीपी यह भी अफवाह फैलाती है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया किसी इंसान ने महज़ इसलिये बनाई है क्योंकि जिस इंसान का इस्तेमाल परमेश्वर करता है, यह वो इंसान है जो कलीसिया के सारे प्राशासनिक मामलों को देखता है। वास्तव में देहधारण क्या है? सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया कैसे अस्तित्व में आई, और इसकी बुनियाद किसने रखी? सीसीपी मसीह और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के बारे में जो अफवाहें फैलाती है, उनका खंडन करने के लिये ईसाई सच्चाई और तथ्यों का प्रयोग किस प्रकार कर रहे हैं? 

अनुशंसित: यीशु मसीह का दूसरा आगमन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...