घर

बुधवार, 6 जून 2018

Be Happy in God's Love | Hindi Christian Music Video "आंतरिक लगाव के गीत" | You Are My God

Be Happy in God's Love | Hindi Christian Music Video "आंतरिक लगाव के गीत" | You Are My God

वे यहाँ हैं, वे ईश्वर जो इंसान के रूप में हैंI वे जो कहते हैं, जो करते हैं, सब सत्य हैI उनके ज्ञान, उनकी सच्चाई, सब से प्यार मैं करता हूँI उनसे मिलकर, उनके साथ से, मैं तो धन्य हो गयाI वे यहाँ हैं, वे ईश्वर जो इंसान के रूप में हैंI वे जो कहते हैं, जो करते हैं, सब सत्य हैI उनके ज्ञान, उनकी सच्चाई, सब से प्यार मैं करता हूँI उनसे मिलकर, उनके साथ से, मैं तो धन्य हो गयाI उनके दिल, उनके प्यार ने तो, मुझको जीत लियाI उनको प्यार दो, पीछे चलो, ओह मेरे प्यारोI प्यार है उनसे, वो प्यारे हैं मुझे, तड़पता हूँ उनके लियेI उनको हासिल करूँ, उनके लिये जिऊँ, हमेशा उनको प्यार करूँI मैंने ये दिल, उनको दिया, मैं आनंदित हूँI ये है मेरी ज़िन्दगी, पूरी ज़िन्दगी मुझे उनके लिये जीना हैI उनको चाहना, उनकी सेवा, मेरे लिये गौरव की बात हैI कुछ और ना चाहे मेरा दिल, मैं आनंदित हूँI उनकी इच्छा, उनके विचार, और चिंताओं की परवाह हैI उनको प्रसन्न करूँ, तृप्त करूँ यही मेरी चाहत हैI ईश्वर के घर में, सेवा करूँ, फ़र्ज़ निभाऊंI उनके हुकुम, उनकी वफादारी के लिये, ख़ुद को अर्पित करूँI उनके दिल, उनके प्यार ने तो, मुझको जीत लियाI उनको प्यार दो, पीछे चलो, ओह मेरे प्यारोI प्यार है उनसे, वो प्यारे हैं मुझे, तड़पता हूँ उनके लियेI उनको हासिल करूँ, उनके लिये जिऊँ, हमेशा उनको प्यार करूँI मेमने का अनुसरण करें और नए गीतों को गाएं
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...