घर

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 1

Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 1 - धार्मिक विश्वास की निंदा करने के लिए सामन्ती अन्धविश्वास के प्रयोग में सीसीपी के इरादे


चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का ख्याल है कि धार्मिक आस्था, वैज्ञानिक ज्ञान में पिछड़ी हुई मानवता की अलौकिक शक्तियों के डर और आराधना के कारण पैदा हुई, और वह कहती है कि धर्म अंधविश्वास है। यही नहीं, वे सामंती अंधविश्वास का विरोध करने के नाम पर धार्मिक आस्था की निंदा करते हुए उस पर प्रतिबंध लगाते हैं। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इन नज़रियों की बुनियाद क्या है? आखिर धार्मिक आस्था की सामंती अंधविश्वास के रूप में निंदा करने का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का बेतुकापन कहाँ तक है?

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है...