Hindi Christian Skit | पादरी के "नेक" इरादे | Who Blocks Me From Entering the Kingdom of Heaven
यांग शियांगमिंग एक धर्म-संप्रदाय में कर्मचारी है, और एक बार वह तय करता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही अंत के दिनों में लौटकर आए प्रभु यीशु हैं, वह अपने कुछ भाई-बहनों को सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रति समर्पित होने के लिये उनका मार्गदर्शन करता है। इससे उसका पादरी बेचैन हो जाता है। पादरी उसे रुतबे और धन का लालच देता है, यहाँ तक कि वह यांग शियांगमिंग को धमकाने के लिये उसके बेटे के विवाह के मामले तक का इस्तेमाल करता है, ताकि वह सत्य के मार्ग को छोड़ दे... पादरी के "नेक" इरादों के सामने, आख़िरकार यांग शियांगमिंग क्या निर्णय लेगा? ऐसी नाज़ुक घड़ी में जब हमें प्रभु के आगमन का स्वागत करना चाहिये, यह पादरी विश्वासियों को सत्य के मार्ग की जाँच-पड़ताल करने से क्यों रोक रहा है? 'पादरी के "नेक" इरादे' नामक यह नाट्य-प्रस्तुति मामले की सच्चाई को समझने में आपकी सहायता करेगी।
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें